1. कह दो, "ऐ इनकार करनेवालो!"
2. मैं वैसी बन्दगी नहीं करूँगा जैसी बन्दगी तुम करते हो,
3. और न तुम वैसी बन्दगी करनेवाले हो जैसी बन्दगी में करता हूँ
4. और न मैं वैसी बन्दगी करनेवाला हूँ जैसी बन्दगी तुमने की है
5. और न तुम वैसी बन्दगी करनेवाला हुए जैसी बन्दगी मैं करता हूँ
6. तुम्हारे लिए तूम्हारा धर्म है और मेरे लिए मेरा धर्म!"